Posts

Showing posts from October, 2019

दियों की दिवाली

Image
" पापा , आज तो छोटी दिवाली है ना !" मोनू ने गेंद उछालते हुए पूछा " हाँ , मैं अभी   पास वाली मैं सारा सामान लेकर आता हूँ I" पापा ने प्यार से कहा " आपको पता है , मेरे सारे दोस्त बहुत सुन्दर सुन्दर बिजली से जलने वाली झालरें और बड़े बड़े सुन्दर सुन्दर बल्ब लाने की बात कर रहे थे I" पापा बोले -" बिजली की झालर भी भला कहीं मिट्टी के दीयों का मुकाबला कर सकती है ?" " नहीं पापा , हम तो झालर ही लाएँगे I" मोनू ने लड़ियाते हुए कहा    पापा ने मोनू को गोद में बैठाते हुए कहा -" पर हम लोग इस साल मिट्टी के दीयों से घर सजायेंगे और कंदील लाएँगे I" " नहीं पापा , आपने पिछले साल भी ऐसा ही किया था और फ़िर मेरे दोस्तों ने मेरा बहुत मज़ाक उड़ाया था I" मोनू पापा की गोद से उतरता हुआ बोला " पर ..." पापा जैसे ही कुछ कहने को हुए , मोनू भाग खड़ा हुआ पापा को समझ में नहीं आ रहा था कि वह मोनू क...