"दादाजी और अप्रैल फूल"
१ अप्रैल आने वाला था और शैतानियों का पिटारा गप्पी के दिमाग में रह रह कर कुलबुला रहा थाI होली के आसपास से ही उसे अप्रैल का महीना याद आने लगता था और वह आस पास के सभी लोगो को घूर घूर कर देखा करता था कि वह किसे "अप्रैल फूल" बना सकता हैI कई बार उसका आइडिया सही नहीं बैठ पाया था और उलटे उसकी ही धुनाई हो गई थीI पिछले साल वह मोहल्ले के सबसे पतले दुबले शर्मा अंकल के पास उन्हें अप्रैल फूल बनाने गया था और कीचड़ में लथपथ लौटा थाI दरअसल उसने ये देखा ही नहीं था कि शर्मा अंकल सिर्फ़ शरीर से कमजोर थे, अक्ल की मात्रा उनमें भरपूर थी इसलिए वह अपनी चारपाई गड्ढे के पास बिछाकर बैठे थे जो घास फूस से ढकी थी और जैसे ही गप्पी ने चिल्लाकर कहा-"आपका कुत्ता, मोती बाहर नाली में गिर गया है तो शर्मा अंकल जैसे बहरे हो गये थेI वहीं चारपाई से पूछने लगे-"कौन गिर गया है कहाँ गिर गया है?" "अरे, आपका कुत्ता मोती..."कहते हुए गप्पी उनकी ओर तेजी से बढ़ाI और देखते ही देखते वह कीचड़ वाले गड्ढे में सीधा खड़ा हुआ थाI शर्मा अंकल के साथ-साथ उनके आसपड़ोस वाले भी खिलखिला रहे थे और वह दुष्ट मोती भी पूँ...