Posts

Showing posts from November, 2018
Image
नवम्बर की बाल किलकारी में मेरी कहानी "इस बार जरा हट के दिवाली" " ईको फ्रेंडली दिवाली" " दिवाली आने वाली है I" चूँचूँ चूहे ने उदास होते हुए कहा " क्या..अब हम क्या करेंगे ?" हीरु तोता हरी मिर्च कुतरते हुए बोला " कब है दिवाली ?" मोती कुत्ते ने अपनी पिछली साल की जली हुई पूँछ को देखते हुए पूछा " दस दिन बाद ही तो है I" कालू कौवा घबराते हुए बोला गुटरगूँ कबूतर धीरे से बोला-"पिछली बार तो पटाखों की आवाज़ से मैं और मेरे दोस्त इतना डर गए थे कि हड़बड़ाहट में एक बिजली के तार से टकरा गए थे I" " हाँ...और तुम्हारे दोनों दोस्त करेंट लगने के कारण बच भी नहीं पाए थे I" कालू ने दुखी होते हुए कहा नीलू गाय , मोंटू बन्दर के साथ साथ चुनमुन गिलहरी और पूसी बिल्ली भी दिवाली के अपने दुखभरे किस्से बताने लगी I जहाँ शहर में सभी लोग दिवाली आने पर ख़ुशी से झूम उठते थे , वहीं दूसरी ओर सारे पशु पक्षी बहुत डर जाते थे I ये सब जगमगाती दिवाली को तो बहुत पसँद करते थे पर पटाखों के नाम से थर्रा उठते थे I बहुत देर तक एक दूसरे के स...